prempk333

Mar 28 2024, 18:23

इंडिया गठबंधन के गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कतरास में तूफानी दौरा किया

कतरास. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कतरास पचगढ़ी में जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री महतो पचगढ़ी बाजार के कपड़ा पट्टी के पूजा भंडार राजेश चौधरी, मंटू चौधरी कृष्णा केसरी, अशोक लाल, विष्णु चौरसिया पान दुकान रामेश्वर, कृष्णा कलेक्शन, मछली पट्टी और पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, रमेश पांडे के आवास पहुंचे. जहां से गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का चुनावी अभियान का श्रीगणेश किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद राजा, माधव सिंह मदन महतो, उदय सिंह, विनय सिंह, नरेश दास, आजाद मुखिया, फिरोज रजा, सोमनाथ चटर्जी, गौतम मंडल, बाबूनाथ महतो, परवेज इकबाल, प्रिंस, शौकत खान, बसंत महतो, आनंद महतो, सत्येंद्र भदानी आदि मौजूद थे.

prempk333

Mar 28 2024, 16:45

कतरास में एच डी एफ सी बैंक की शाखा खुली
कतरास एल आई सी ऑफिस के समीप गुरुवार के दिन एचडीएफसी बैंक के कतरास शाखा का उद्घाटन धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, एचडीएफसी बैंक के धनबाद क्लस्टर रोहित कुमार सिंह, कतरास शाखा के प्रबंधक आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, पूर्व पार्षद हरीप्रसाद अग्रवाल, कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा,विष्णु चौरसिया एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

prempk333

Mar 23 2024, 18:41

जमुनिया काली मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन

कतरास. बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया काली मंदिर प्रांगण में शनिवार के दिन होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर होली क़ो लेकर परम्परागत फगुआ गीत गाकर कार्यक्रम में शामिल लोगो ने मनोरंजन किया. मौके पर ब्लॉक दो के कोयला अधिकारीयों ने भी कार्यक्रम में गा-बज़ाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. इस मौके पर ब्लॉक दो के जीएम चितरंजन कुमार, एजीएम शशि भूषण प्रसाद, एपीएम संजय कुमार भारती, पीएम पी के झा, उत्तम कुमार झा, अजय कुमार एवं श्रमिक प्रतिनिधि उत्तम पांडे, चंद्रशेखर राय, केशव पासवान, प्रताप वर्णवाल, बलदेव वर्मा, सुरेश चौहान इत्यादि उपस्थित थे.

prempk333

Mar 21 2024, 17:25

सर्राफा संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

कतरास. सर्राफा संघ के द्वारा पंचगढ़ी बाजार सूर्य मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रिंस शर्मा, जागो संस्था प्रमुख चुन्ना यादव, नवदीप गुप्ता, बबलू बर्मन, अजय बर्मन, प्रदीप सोनी, मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोरी गुप्ता, प्रदीप सोनी, जयपाल बर्मन, अशोक बर्मन, गौरव भदानी, राजेश स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार, सौरभ बर्मन, चंदन बर्मन सहित सैकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

prempk333

Mar 18 2024, 17:41

जनता मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भूमिगत खदान का निरीक्षण किया

बाघमारा. जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह हिंद मजदूर सभा के उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम एवं संयुक्त महामंत्री मिनी सिद्धार्थ गौतम समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार के दिन बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी मुराईडीह के बेनीडीह भूमिगत खदान का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. इस दौरान टीम भूमिगत खदान के अंदर गई तथा वहाँ कोयले का उत्पादन, सुरक्षा इत्यादि का अवलोकन किया. मौके पर बरोरा एरिया के जीएम पीयूष किशोर से मिलकर टीम ने कोयला उत्पादन में ओर बेहतर प्रदर्शन संबंधित बातचीत की. मालूम हो की सतह से भूमिगत खदान की दूरी करीब 1200 मीटर है. इस मौके पर खदान के पीट कार्यालय के समीप बरोरा क्षेत्रीय सचिव मंगल हेंब्रम के नेतृत्व में यूनियन समर्थकों ने उन सभी का माला पहनाकर एवं बुके प्रदानकर भव्य स्वागत किया. इस मोके पर जनता मजदूर संघ के उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य गोपाल मिश्रा, सुरज बली साव, महेश श्री वास्तव, प्रताप सिंह, ढाल चन्द महतो, डीसी देसवाली, अमित कुमार, गया बेलदार, राजू चौहान, कुमोद पांडे, अमित कुमार एवं टीम में मनीष सिंह, शशिप्रकाश, रिशुनाथ, मोहित झा, अभिषेक चौबे, मोमिन खान, सौरभ शुक्ला सहित कई लोग शामिल थे.

prempk333

Mar 16 2024, 16:43

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर बाघमारा अंचल कार्यालय में बैठक मौके पर राजनैतिक दलों से जुड़े लोगो ने भाग लिया
बाघमारा. आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाघमारा अंचल कार्यालय में शनिवार के दिन अंचल निरिक्षक (सीओ) की अध्यक्षता में एक बैठक का विधिवत आयोजन किया गया. उक्त बैठक में मुख्य रूप से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से सभी राजनैतिक दलों से जुड़े कार्यकर्त्ताओं, पदाधिकारीयों ने भाग लिया. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ रवि भूषण प्रसाद ने लोकसभा चुनाव सुचारु रूप से कराने को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट) का पार्टी कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारीयों से अक्षरश: अनुपालन करने का अनुमोदन किया. उन्होंने कहा की मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के सन्दर्भ में सरकार के सभी गाइड लाईन का चुनाव के मद्देनजर ध्यान रखना नितांत आवश्यक है. उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का कहीं से उल्लंनघन नहीं हो यह अपेक्षा सभी से रखा जाता है. बैठक में कई लोगो ने भी अपने सवाल सीओ के समक्ष रखें जिसका उन्होंने बिस्तार पुर्वक प्रतुत्तर दिया. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, जेएमएम, आर जे डी, माकपा इत्यादि दलों के कार्यकर्त्ता ओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिनमें अशोक लाल, हलधर महतो, बच्चू राय, राजू शर्मा, बैजनाथ यादव,अनिल उपाध्याय, रोहित यादव, केशव पासवान, अजमूल अंसारी, अजीत पांडे, रितेश अग्रवाल समेत अन्य लोग उल्लेखनीय है.
रवि भूषण प्रसाद (सीओ बाघमारा)- आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी राजनैतिक दलों से जुड़े लोगो की बैठक अंचल कार्यालय में बुलाई गई थी. जिसमें चुनाव में आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट) के तहत चर्चा परिचर्चा की गई. बैठक में मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का सरकार के निर्देशानुसार कैसे पालन करना है इस जानकारी से लोगो को अवगत कराया गया.

prempk333

Mar 15 2024, 12:52

छाताबाद कैलूडीह में जीटीएस डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में बम फेकें जाने से दहशत
कतरास. थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह में संचालित जीटीएस डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार की देर रात्रि अपराधियों द्वारा बम फेकें जाने से कर्मियों में दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन में जुट गई. बताते हैं अपराधियों ने दो बम फेकें जिसमें एक मिस कर गया. पुलिस ने ब्लास्ट तथा जिंदा बम को जब्त कर लिया है. मामले को लेकर छान बीन जारी है.

prempk333

Mar 14 2024, 12:11

एसएसपी के आदेश पर ग्रामीण एसपी ने देर शाम चिटाही के पीड़ितों का बिजली कनेक्शन जुड़वाया

कतरास. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बिजली पानी का कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ एवं रोजगार की मांग को लेकर चिटाही बस्ती के पीड़ितों के धरने के 16 वें दिन बियाड़ा के पूर्व चैयरमेन विजय झा, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह पीड़ित परिवार से मिले एवं उनका हाल चाल जाना. इसके उपरांत सभी लोग एसएसपी से मिले एवं उन्हें बिजली पानी का कनेक्शन करवाने तथा चिटाही के रामराज मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने से बांस व तिरपाल हटवाने का आग्रह किया ताकि रोजी रोटी कर किसी तरह पीड़ित परिवार जीवन यापन कर सकें. मामले को लेकर एसएसपी एच पी जनार्दनन ने तत्काल ग्रामीण एसपी एवं बाघमारा डीएसपी को लाइन कनेक्शन करवाने का आदेश दिया. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा डीएसपी व बरोरा थाना प्रभारी चिटाही पहुंचे एवं बिजली से वंचित चिटाही के पीड़ित परिवारों को बिजली कनेक्शन जुड़वाने में लग गए. खबर लिखे जाने तक पीड़ित अशोक महतो की पुत्री सुनीति ने बताया कि उसके घर का लाइन कनेक्शन हो चुका था एवं लाइट आ चुकी थी. मौके पर ग्रामीण एस पी ने कहा की बिजली पानी किसी का भी मौलिक अधिकार है. बिजली पानी से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता.

prempk333

Mar 10 2024, 11:48

तेतुलमुड़ी कोल डंप गोली बम कांड में 63 नामजद सहित 400  अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज, दो गए जेल

कतरास. तेतुलमुडी कोलडंप में एटक तथा  संयुक्त  मोर्चा समर्थकों के बीच हुई  झड़प के मामले में जोगता पुलिस ने 3 अलग-अलग  प्राथमिकी दर्ज किया हैं. मजिस्ट्रेट  सह ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता बबलू दास  कि लिखित शिकायत के आधार पर  पुलिस ने 63 नामजद तथा 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी में राजा राम यादव, प्रकाश वर्मा, बूंदा चौहान,  शौकत खान, सपना सिंह, रीता देवी, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, बादल प्रमाणिक,   अनुज  सिन्हा, जसीम अंसारी, सुरेश महतों सहित अन्य शामिल है. इन लोगों के खिलाफ सहकारी काम में बाधा , वाहन  क्षतिग्रस्त, आर्म एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है.
दूसरी प्राथमिकी एटक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाराम यादव कि शिकायत पर 35 लोगों को नामजद किया गया है. आरोपितों में हरेंद्र चौहान, अरूण चौहान, जसीम अंसारी, सुखदेव विद्रोही, अनुज सिन्हा सहित अन्य  लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, गोली बम धमाके करने को लेकर  प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
  तीसरी प्राथमिकी बांसजोड़ा निवासी  सह   डीओ  धारक के अधिकृत  प्रतिनिधि मनोज कुमार के लिखीत शिकायत के आधार पर 51 नामजद लोगो को आरोपित  बनाया गया है.  इस मामले में ढुलू  महतो, राजाराम यादव, गोविंद चोहान, छोटू, रवानी, टोनी सिंह,  सुरेश चोधरी पर  रंगदारी 5 लाख मांगने , 35 हज़ार छीनने, लाठी ठंडा व फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में गोलू शर्मा उर्फ रोहित यादव एवं
बांसजोड़ा निवासी  मनोज कुमार को जेल भेजा गया है.
*गोली और बम चलने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी के साथ मामले में शामिल लोगो को चिन्हित कर रही है.
मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी धनबाद दीपक कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि एसआईटी गठन कर जांच करवाया जा रहा  है. प्रभावशाली लोगों जो शामिल हैं उन्हें चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा. वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल कर कारवाई किया जाएगा.

prempk333

Mar 08 2024, 16:36

मधुबन वाशरी में हॉपड़ में गिरने से मजदूर की मौत



कतरास. बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार की अहले सुबह एक हॉपड़ में गिर जाने से अर्जुन राम नामक बीसीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की खबर पाकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, श्रमिक नेता जे के झा, जगदीश साव, बलदेव वर्मा, गोपाल मिश्रा, गोपाल महतो, शंकर महतो, पिंकू पांडे इत्यादि मौके पर पहुँचे तथा गहरा शोक व्यक्त किया तथा घटना को लेकर प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया. श्रमिक नेताओं ने अविलम्ब मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की. मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने अपने बड़े पुत्र अमित कुमार को नियोजन देने का लिखित आवेदन दिया. मौके पर बाघमारा पुलिस एवं सी आई एस एफ के जवान मौजूद थे..